भाई-भाई का कैसा हो स्नेह, जानें रामायण के पात्रों से, UNKNOWN Story of Ram's brother Bharat |Boldsky

2019-03-26 65

Rama was not only a kind king but also an affectionate brother. Bharata was also dear to Rama and remained that was inspite of his mother conspiring against Rama to crown Bharata the ruler of Ayodhya. In today's video listen the amazing story of brother's love of Ram and Bharat from Jyotishacharya Ajay Dwivedi. Watch the video to know more.

हिंदु पौराणिक कथाओं में रामायण और महाभारत का नाम सबसे पहले लिया जाता हैं. रामायण में कई तरह की ज्ञान की बातें बताई गई हैं। ये ग्रंथ न ही केवल जीवन जीने की कला सीखाता है, साथ ही ये ग्रंथ ये भी सीखाता है कि आपको किस परिस्थिति में कैसा व्यवहार करना चाहिए। रामायण में हर रिश्ते की आदर्श स्थितियाें के बारे में भी बताया गया है। हमें रामायाण से धर्म और समझदारी के साथ जीवन जीने की शिक्षा भी मिलती है। इस तरह रामायण के प्रमुख पात्र यानी राजा दशरथ, श्रीराम, सीता, लक्ष्मण से हम जीवन की वो खास बातें सीख सकते हैं जिनको अपनाने से हर मुश्किलें आसान हो जाती हैं।आज ऐसे ही आदर्श पात्र भरत के बारे में हम जानेंगे आचार्य अजय द्विवेदी जी से...

#Ramayan #Mythology #LordRamStory #BharatStory